
सिंगरौली कलेक्टर ने की राजस्व महाअभियान की समीक्षामहा अभियान में शत प्रतिशत किसानो के भूमियो को समंग्र से लिक कराये अरूण परमार।
सिंगरौली 16 फरवरी 2024/ कलेक्टर श्री अरूण परमार के द्वारा कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में राजस्व विभाग की बैठक में जिले में संचालित राजस्व महाअभियान की तहसीलवार समीक्षा करते हुए एसडीएम, तहसीलदार सहित राजस्व अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गये ।
उन्होंने तहसीलवार सीमाकंन, बंटाकन, नामांतरण, अविवादित नामांतरण सहित अन्य राजस्व प्रकरणों के निराकरण की प्रगति की जानकारी लेते हुए निर्धारित लक्ष्य अनुसार सौ प्रतिशत प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि के सेच्यूरेशन की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन किसानों का ई-केवायसी और डीबीटी होना है, अभियान के दौरान शत प्रतिशत उनका ई केवाईसी पूर्ण कराये। तथा किसानो के भमियो को समंग्र के साथ लिंक किया जान है कलेक्टर ने कहा कि राजस्व महाअभियान में सभी किसानो के भूमियो को समंग्र के साथ लिंक कराने की कार्यवाही पूर्ण करो। उन्होंने सीमांकन, लंबित पेंशन प्रकरणों, राजस्व वसूली, गिरदावरी, स्वामित्व योजना, नक्श तरमीन, आरसीएमएस टाइमलाइन पर समस्त मद अभिलेख दुरूस्ति, नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन की जानकारी ली।
उन्होंने राजस्व विभाग की सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों की भी विस्तृत समीक्षा करते हुए समस्या के समाधान करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने 300 दिवस से अधिक समयावधि की लंबित शिकायतों का प्राथमिकता के साथ निराकरण कराते हुए अवगत कराने के भी निर्देश दिए।उन्होंनें राजस्व अधिकारियों को मैदानी अमले के कार्यों की मॉनीटरिंग के लिए मैदानी भ्रमण के दौरान मौके पर राजस्व प्रकरणों तथा समस्याओं के निराकरण करने की दिशा में कार्य किए जाने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि राजस्व अधिकारी क्षेत्र भ्रमण के दौरान मैदानी क्षेत्रों के कार्यों को देखें तथा अधीनस्थ अमले को कार्यों में सपोर्ट कर प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारी आम जन से चर्चा कर उनकी समस्याओं का निराकरण करें, जिससे आम जन में सकारात्मक भाव परिलक्षित हो सके। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर अरविंद झा, संयुक्त कलेक्टर राजेश शुक्ला, संजीव पाण्डेय, तहसीलदार रमेश कोल सहित अन्य राजस्व अधिकारी व्हीसी के माध्यम से बैठक में जुड़े रहे।