
कोटा / सार्वजनिक मंडल पुस्तकालय चौथे दिन सभागीय मेला जारी रहा, मुख्य अतिथि की किशन रतनानी रहे, राज्य विधि विधान प्रयोगशाला के पूर्व निदेशक डॉक्टर विनोद जैन ने शिरकत की, सभागीय पुस्तकालय अध्यक्ष डॉक्टर दीपक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि रतनानी ने सिंधी साहित्य मैं सामाजिक साहित्य आयाम पर्यावरण विषय पर पत्र वाचन किया, द्वितीय सत्र में मांगरोल के लोग कवि वह गीतकार जगदीश निराला की ढाई कड़ी की रामलीला की जानकारी दी कवि महेश पंचोली ने गीत सुनाए