
टीचर और स्टूडेंट ने किया सूर्य नमस्कार 108 बार भगवान सूर्य का मंत्रोच्चारण किया। रोहट। निकटबताया कि बच्चों, अध्यापकों व जनप्रतिनिधियों के साथ 108 भगवान सूर्य के विभिन्न नामों के साथ सूर्य नमस्कार किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य सुनीता दवे,भंवरसिंह राजपुरोहित, एएनएम सरला चौहान, विद्यालय विकास प्रबंधन समिति के अध्यक्ष धन्नाराम लोहार, दुर्गा शंकर शर्मा, सत्य नारायण शर्मा, वीणा शर्मा, देवीरानी मिश्रा, करुणा आढ़ा, सीमा खोजा, विनिता राजपुरोहित, नजमा, करुणा बिट्टू, ओमप्रकाश सुथार , केवल राम पटेल, राधा पटेल, राजू देवी इत्यादि जनप्रतिनिधि सहित ग्रामीण मौजूद रहे।