A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशझांसी
स्वच्छता वाहन को झंडी दिखाकर किया रवाना

मऊरानीपुर। विकास खण्ड मऊरानीपुर में स्वच्छता भारत मिशन के तहत सोमवार को ब्लाक प्रांगण में जेपी मेमोरियाल रिसर्च एंड एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा ओ.डी.एफ. प्लस की स्थिति बनाए रखने के लिए पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक, नुक्कड नाटक और स्वच्छता मेला का आयोजन किया। ओ.डी.एफ. प्लस की स्थिति बनाए रखने एवं स्वच्छता, साफ-सफाई के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। साफ सुथरा रखने पर भी चर्चा की। ए.डी.ओ. पंचायत महेन्द्र पटेल ने स्वच्छता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ग्राम प्रधान एव पंचायत सचिवों से कहा कि गाँवों में टीम का भरपूर सहयोग करें। जिससे गाँव गाँव जाकर लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर सके। इस दौरान श्रीमती नीतू सिंह, रामपाल सिंह, राजेश नामदेव, इन्द्रविजय सचिव, फैजान, ग्राम प्रधान बम्हौरी सेवाराम आदि आधिकारी मौजूद रहे।