A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशबलिया

60 वर्ष के वृद्ध की हुआ था अपहरण…..

अपहरण बना हुआ हैं गंभीर विषय......

पंकज मास्टर (जिला रिपोर्टर)




*रेवती-बलिया*

अपहरण कहीं भी..कभी भी हो सकता है l यहाँ तक कि कम जोखिम वाले स्थानों पर भी। दुनिया भर में अपहरण राजनीतिक, वैचारिक और आपराधिक उद्देश्यों से होते हैं। अपहरण एक संवेदनशील मामला हैं l अपहरण का एक ऐसा ही मामला बलिया जिले के रेवती थाना क्षेत्र के श्रीनगर गाँव से आया हैं l जहाँ श्रीनगर निवासी नागेंद्र वर्मा (60) को स्कार्पियों सवार लोगों ने अपहरण कर लिया l 

 श्री वर्मा का घर दलछपरा-श्रीनगर रेलवे स्टेशन से मात्र 250 मीटर की दुरी पर हैं l न्यूज रिपोर्टर पंकज मास्टर से बात करते हुए श्री वर्मा के छोटे पुत्र अमित मौर्या (अ0) ने घटना के बारे में सारी जानकारी दी l उन्होंने बताया कि घटना 22 अगस्त 2025 की हैं l जब पिता जी रात को लगभग 9:00 बजे टहलते हुए स्टेशन से घर को आ रहे थे l तभी रास्ते में स्कार्पियों सवार तीन लोगों के द्वारा मुँह पर कुछ नशीली पदार्थों का स्प्रे करने के बाद बिहोश हो गये जिन्हे जल्द ही गाड़ी में बैठाकर अपहरण करके फरार हो गये l अधिक देर तक घर न लौटने पर घर वाले परेशान होकर इधर-उधर ढूंढने लगे l 

*सकुशल वापसी….*

Related Articles

 अपहरण के बाद सही-सलामत वो अपने घर लौट आये l श्री वर्मा के मुताबिक जब दूसरे दिन उनको होश आया तब उन्होंने अपने आप को गाड़ी में पाया गाड़ी चलते हुए आगे बढ़ती जा रही थी जिसमे ड्राइवर के अलावा और दो लोग थे l दीर्घशंका का बहाना करके वो एक पेट्रोल पंप पर निचे उतरे जहाँ जगह की पहचान उन्हें चम्पारण जिला(बिहार) के रूप में हुई l देर होने पर उन्ही तीनों से इनकी झड़प हो गयी जिसे देखकर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी l अचानक मौके पर प्रशासन भी पहुँच गयी l दो भागने में सफल रहे लेकिन एक को प्रशासन ने पकड़ कर जेल भेज दिया l नाम-गाँव पूछताछ कर पता करके दूसरे साधन के माध्यम से इन्हे वापिस घर भेज दिया l घर पर वापिस सही-सलामत लौटने के बाद घर के सभी लोगों के आँख से खुशी के आँशु गिरने लगे l 


 

अपहरण एक संवेदनशील मामला हैं lअपनी व्यक्तिगत सुरक्षा और आस-पास के माहौल के प्रति हमेशा सतर्क रहना चाहिये। ध्यान भटकाने वाली चीज़ों से बचें। अगर आपको ख़तरा महसूस हो, तो रुकने या बचाव के लिए तैयार रहें। वर्तमान के समय में मानव अंगों की तशकरी बढ़ गयी हैं सभी को सुरक्षित रहना जरुरी हैं तथा अपने छोटे बच्चों को भी विशेष ध्यान रखना चाहिए lll

Back to top button
error: Content is protected !!