
रिपोर्टर: दीपक शर्मा बामनवास
दौसा : दौसा जिले के खुर्रा स्थित महर्षि गौतम आश्रम सेवा समिति के मंत्री मुकेश कुमार गौतम नारौली चौड को राजस्थान गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज की प्रांतीय सभा में संवैधानिक पद्धति से उप प्रधानमंत्री पद पर मनोनीत किया गया।
प्रांतीय सभा में दौसा ,सवाई माधोपुर और जयपुर जिले की करीब 26 संस्थाओं के पदाधिकारियों के समर्थन प्राप्त मुकेश कुमार गौतम नारौली चौड दशकों से समाज सेवा क्षेत्र में संपूर्ण प्रदेश में सामाजिक सेवाओं में सराहनीय कार्यों की बड़ी श्रृंखला के धनी रहे है। जिसमें खुर्रा स्थित विशाल गौतमाश्रम भवन के निर्माण के लिए सामाजिक सहयोग की भूमिका के प्रमुख रचनाकार रहे है। मुकेश गौतम के उप प्रधानमंत्री बनने पर श्री रामलला अयोध्याजी सेवा समिति के अध्यक्ष आचार्य डॉ राजानंद शास्त्री जी ,दौसा गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष महेंद्र गौतम गढ़ौली, हरिनारायण शर्मा, वैध राजेश गौतम, एडवोकेट लक्ष्मीकांत शर्मा,गोपाल शर्मा पापड़दा, सवाई माधोपुर गौतमाश्रम ट्रस्ट अध्यक्ष वैध नाथूलाल शर्मा,हनुमान पंचारिया, खुर्रा अध्यक्ष प्रेम शंकर शर्मा सुखानंदपूरा, वैध प्रहलाद गौतम, वैध श्याम सुंदर शर्मा, जगदीश चाँद्राना, प्रोफेसर राकेश गौतम, सत्यनारायण सेकेट्री ,भरतलाल गौतम अध्यापक, महावीर प्रसाद गुहाडीया , डॉ विजय प्रकाश गौतम, प्रेम जी अध्यापक श्रीमा, दौरंद्र गौतम झर, घनश्याम अध्यापक बगड़ी, राम भरोसी गौतम नारौली चौड, राजकुमार एडवोकेट नांगल लोटवाडा, रामरतन गौतम झर, गंगा सहाय गौतम ढोलावास, मोतीलाल गौतम रणवा, के, के, गौतम स.मा, ब्रजराज स्नेही टोंक, जगमोहन गौतम निवाई, आदि समाज बंधुओं ने नव नियुक्त कार्यकारिणी को बधाई और शुभकामनाएं दी और मुकेश गौतम के सामाजिक योगदान के लिए सराहना प्रकट की।