A2Z सभी खबर सभी जिले की

*कानूनी पेच में फंसकर जलकुंभी के दलदल से घिर गया धनबाद सरायढेला का राजा तालाब

 

मनोज कुमार चौहान की रिपोर्ट,,,,

धनबाद :सरायढेला के बिग बाजार के पीछे स्थित राजा तालाब को देखने पर ऐसा लगता है कि मानो कोई फुटबॉल का ग्राउंड है। तालाब में भरी जलकुंभी से हरियाली की चादर बिछी हुई नजर आती है।

Related Articles

पिछले लगभग डेढ़ साल से राजा तालाब के सौंदर्यीकरण की योजना पर जमीन विवाद की ग्रहण लगी हुई है। आसपास की बस्ती के लोगों के लिए यह तालाब नहाने-धोने का एक साधन था, जो पूरी तरह से बर्बाद होता नजर आ रहा है। नगर निगम ने राजा तालाब सौंदर्यीकरण योजना पर पिछले साल काम शुरू किया था। मार्च 2024 में वासेपुर निवासी असद हुसैन की याचिका पर हाईकोर्ट ने काम पर रोक लगा दी थी।

लगभग डेढ़ साल बीत गए तालाब मे काम बंद है। तालाब की स्थिति इतनी खराब हो गई है कि पानी से बदबू आ रही है। जमीन विवाद की वजह से तालाब के सौंदर्यीकरण की योजना अटक गई है। आसपास के लोग इसी तालाब में छठ समेत सभी तरह के धार्मिक अनुष्ठान करते थे। इस गंदे तालाब में पिछले साल छठ पूजा नहीं हुई। इस बार भी छठ के आयोजन में संकट के बादल मंडरा रहे हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!