
पीलीभीत के प्राचीन लल्लू जी मंदिर में देव नगरी पीलीभीत अभियुत्थान के मुख्य ट्रस्टी आकाश पाराशर और प्रियंक अग्रवाल ने जानकारी दी है कि बाबा महाकाल की पालकी अब 23 अगस्त को निकाली जाएगी। पहले पालकी आज निकलने वाली थी, लेकिन पिछले तीन-चार दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण जनसंपर्क और व्यवस्था पूरी नहीं हो पाई थी, जिस वजह से यह फैसला लिया गया।
आज सुबह 11 बजे सभी नंदी सेवक मंदिर में एकत्र हुए। राधे नारायण शास्त्री द्वारा भगवान भोलेनाथ का अभिषेक और पूजन कराया गया। इसके बाद सभी की सहमति से 23 अगस्त की तारीख तय की गई। इस दौरान प्रियंक अग्रवाल, आकाश पाराशर, प्रियंक कुमार (सपत्नी), हितेंद्र त्रिपाठी, महेंद्र पाल (नैनीताल), गौरव शर्मा, निशान्त तिवारी, केशव दीक्षित और राजपाल सहित कई भक्त मौजूद रहे।
यह आयोजन देव नगरी पीलीभीत अभियुत्थान रजि. द्वारा किया जा रहा है।