A2Z सभी खबर सभी जिले की

पशुपालन विभाग को मिली 5778 पशु परिचर की सौगात

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पशुपालन विभाग के पशु परिचर भर्ती परीक्षा- 2023 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। पशुपालन एवं गोपालन मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने बताया कि मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा के युवाओं को बेरोजगार नहीं रहने देने के संकल्प के परिणाम केे रूप में युवाओं को यह एक और सौगात मिली है। पशुपालन विभाग में 5778 पशु परिचरों की भर्ती के लिए अंतिम परिणाम गुरूवार को राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी कर दिया है। जल्द ही इन्हें नियुक्ति प्रदान कर दी जाएगी। कुल रिक्त 6433 पदों के विरूद्ध 5778 अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन किया गया है, जिनमें से 5146 गैर अनुसूचित क्षेत्र के तथा 632 अनुसूचित क्षेत्र के पद हैं। 655 अभ्यर्थियों का परिणाम रोका गया है।

कुमावत ने कहा कि विभाग को इससे सुदूर क्षेत्रों मे काम करने में बहुत सहायता मिलेगी और सेवा प्रदायगी में भी बहुत सुधार होगा। पशुओं तथा पशुपालकों के लिए भी यह बहुत ही मददगार साबित होगा।

Back to top button
error: Content is protected !!