A2Z सभी खबर सभी जिले की

आगर मालवा में 9 साल के बच्चे की हत्या कर शव फेंका

प्लास्टिक की थैली में मिला शव बच्चे के सिर पर थे चोंट के निशान

रिपोर्टर=आरिफ खान आगर मालवा

आगर मालवा जिले की बड़ौद तहसील के ग्राम गुड़भेली में 9 साल के बच्चे की हत्या कर दी गई। उसका शव प्लास्टिक की थैली में मिला है। बच्चे के सिर पर चोट के निशान और गले में रस्सी बंधी हुई मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कक्षा चौथी में पढ़ने वाला आयुष मेघवाल गुरुवार शाम करीब 4 बजे घर से खेलने के लिए निकला था। काफी देर तक जब वह घर नहीं पंहुचा तो घरवालों ने तलाशना शुरू कर दिया। रात करीब 10.30 बजे गांव में प्लास्टिक की थैली में आयुष का शव मिला। थैली पर खून के निशान थे।

बच्चे की हत्या से गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने करीब 12 बजे बड़ौद में आगर रोड पर चक्का जाम कर दिया, लेकिन तेज बारिश के चलते करीब 2 घंटे बाद जाम खुल गया। फिलहाल बच्चे का पोस्टमार्टम हो चुका है।सीएसपी ने भी मौके पर पहुंचकर समझाइश दी। इसके बाद ग्रामीण शव लेकर चले गए। बीजानगरी चौकी प्रभारी जोरावर सिंह ने बताया आयुष के माता-पिता जोधपुर में मजदूरी करते हैं। बच्चा अपने बड़े पापा देवीलाल के पास रहता है। देवीलाल ने ही पुलिस को घटना की जानकारी दी। बच्चे के माता-पिता भी बड़ौद पहुंच गए हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!