
रिपोर्टर:- मननमोहन गुप्ता कामां
तमिलनाडु से बड़ी खबर ,अभिनेता विजय को TVK ने आधिकारिक तौर पर 2026 के तमिलनाडु चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया है!
- TVK की एक बैठक में अभिनेता विजय ने स्पस्ट रूप से बयान दिया है कि वे कभी उनकी पार्टी भाजपा से गठबंधन नही करेगी न सार्वजनिक रूप से ना बंद दरवाजो के पीछे से ! विजय ने साफ साफ अपने बयानों में कहा है कि उनका ओर उनकी पार्टी का भाजपा से मेल नही खाता है ! विजय ने कहा कि भाजपा हर जगह जहर का बीज बो सकती है तमिलनाडु में नही !