अभिनेता से बने राजनेता विजय को मुख्यमंत्री का दावेदार घोषित

रिपोर्टर:- मननमोहन गुप्ता कामां

तमिलनाडु से बड़ी खबर ,अभिनेता विजय को TVK ने आधिकारिक तौर पर 2026 के तमिलनाडु चुनाव के लिए  मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया है!

  1. TVK की एक बैठक में अभिनेता विजय ने स्पस्ट रूप से बयान दिया है कि वे कभी उनकी पार्टी भाजपा से गठबंधन नही करेगी न सार्वजनिक रूप से ना बंद दरवाजो के पीछे से ! विजय ने साफ साफ अपने बयानों में कहा है कि उनका ओर उनकी पार्टी का भाजपा से मेल नही खाता है ! विजय ने कहा कि भाजपा हर जगह जहर का बीज बो सकती है तमिलनाडु में नही !
Exit mobile version