A2Z सभी खबर सभी जिले की

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस पर पौधारोपण एवं विदाई समारोह

रिपोर्टर दिलीप कुमरावत Mob.No.9179977597

मनावर। जिला धार) मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की स्थापना दिवस पर 04 जुलाई को शासकीय कॉलेज गंधवानी में स्थापना दिवस मनाया गया।


Cmcldp बीएसडब्ल्यू एमएसडब्ल्यू फाइनल के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह का आयोजन किया गया एवं उपहार स्वरूप कलम भेट की गई।

मुख्य वक्ता नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बोरडाबरा के सचिव दिनेश सिंगार ने कहा कि छात्र छात्राओं को अपने ग्राम की सामाजिक गतिविधियों में भाग लेते रहना चाहिए साथ ही पर्यावरण को देखते हुए एक पौधा माँ के नाम अभियान से ग्राम वालो को जोड़कर प्रत्येक ग्राम में हर घर से पौधा लगाना चाहिए।

हरिओम मालविया ने कहा मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद से जुड़कर सभी छात्रों को मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम में BSW MSW करना चाहिए और सामाजिक कार्यों में भाग लेना चाहिए।

चंदा पाटीदार, मोहित सोलंकी, पूजा Cmcldp छात्र छात्राएं, मेंटर्स, करण सोलंकी, क्षमा पांडे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मेंटर राजेश गहलोत ने किया।
आभार चतर वास्केल ने माना।

कार्यक्रम के पश्चात एक पेड़ माँ के नाम पौधे लगाए तथा निम के बीजों का बीजारोपण किया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!