A2Z सभी खबर सभी जिले की

पंचायत एडवॉसमेन्ट इंडेक्स (पीएआई) संस्करण 2.0 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन

पंचायत एडवॉसमेन्ट इंडेक्स (पीएआई) संस्करण 2.0 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन

 

 

Related Articles

 

  • अलीगढ़ 03 जुलाई 2025
    Warning
    Warning
    Warning
    Warning

    Warning.

     

    णमोकार: पंचायतों के समग्र विकास और पारदर्शिता बढ़ाने के उद्देश्य से पंचायत एडवॉसमेन्ट इंडेक्स (पीएआई) संस्करण 1.0 के प्रसार एवं संस्करण 2.0 के प्रभावी क्रियान्वयन के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय डिस्ट्रिक्ट डेटा वैलिडेशन कमेटी के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में राज्य सलाहकार ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज पुष्पेंद्र सिंह शाक्य ने बताया कि ग्राम्य स्तर पर विकास लक्ष्यों के लिए एक विशेष समूह का गठन किया है, जिसकी सिफारिशों के आधार पर 17 सतत् विकास लक्ष्यों को 09 विषयों में समाहित किया गया है। उन्होंने बताया कि पीएआई के मानकों के अनुसार अलीगढ़ में भमोरी बजुर्ग ग्राम्य पंचायत इन 09 थीम पर 69.1 अंक प्राप्त कर जिले में सबसे ऊपर है।

 

निदेशक पंचायतीराज के निर्देशों के तहत आयोजित कार्यशाला में वित्तीय वर्ष 2022-23 में ग्राम पंचायतों की प्रगति के सापेक्ष वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए पीएआई 2.0 के संचालन, डेटा संकलन और वैलिडेशन की प्रक्रिया से जुड़े सभी अधिकारियों, समिति सदस्यों एवं हितधारकों को जागरूक किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य पंचायत स्तर पर विकास कार्यों के आंकड़ों की शुद्धता और प्रामाणिकता सुनिश्चित करना एवं पारदर्शी ढंग से पंचायतों के प्रदर्शन का मूल्यांकन करना रहा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला स्तर के प्रमुख अधिकारीगण, ग्राम प्रधान, बीडीओ ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर अधिकारियों को पंचायत एडवॉसमेन्ट इंडेक्स के विभिन्न आयामों की बारीकियों, स्कोरिंग पद्धति, रिपोर्टिंग प्रणाली एवं ऑनलाइन डेटा फीडिंग की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से समझाया गया। कार्यशाला के आयोजन से पंचायत प्रतिनिधियों, विभागीय अधिकारियो को विकासात्मक गतिविधियों के मूल्यांकन में गुणवत्ता सुनिश्चित करने एवं ग्राम पंचायतों के सशक्तिकरण के लिए आवश्यक तकनीकी ज्ञान प्रदान किया गया।

 

कार्यशाला में डीडीओ आलोक आर्या, पीडी भाल चन्द त्रिपाठी, डीआईओ एनआईसी विनोद कुमार, सीवीओ डा0 दिवाकर त्रिपाठी, बीएसए राकेश कुमार सिंह, डीपीओ के0के0 राय, एडीआईओएस राज किशोर, रीजनल प्रोजेक्ट मैनेजर हेमन्त कुमार, मास्टर ट्रेनर अशोक तौमर समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे

 

 

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!