
रायपुर मर्डर: सीसीटीवी फुटेज और ट्रंक से मिले अहम सबूत ; दिल्ली में पकड़े गए हत्यारे
पिछले दिनों 23 जून को रायपुर के इंद्रप्रस्थ एरिया में सूटकेस मर्डर केस मामले में रायपुर एसएसपी लाल उमेद सिंह ने अहम खुलासा किया है। युवक की हत्या मामले में एक दंपती को दिल्ली में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी दंपती घटना को अंजाम देने के बाद प्लेन से दिल्ली भाग गए थे। दिल्ली पुलिस और सीआईएसएफ ने दोनों को हिरासत में लिया है। उन्हें लाने के लिये रायपुर से पुलिस की एक टीम दिल्ली रवाना हुई है। गिरफ्तार दंपती की पहचान अंकित उपाध्याय और शिवानी शर्मा के रुप में हुई है, जो रिटायर्ड एएसआई के बहू-बेटे बताये जा रहे हैं। हालांकि मामले का अभी पूरी तरह से खुलासा नहीं हुआ है।