
रिपोर्टर:दिलीप कुमरावत Mob.No.9179977597
मनावर। (जिला धार) अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान एवं गायत्री शक्तिपीठ मनावर के मार्गदर्शन में गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं द्वारा मिशन के विविध कार्यक्रमों की (अखंड ज्योति ,जन्म शताब्दी, गुरु पूर्णिमा, गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ) एवं अन्य कार्यक्रमों कि पूर्व तैयारी हेतु ग्राम में भव्य दीप यज्ञ का आयोजन किया गया।
ग्राम के 51 घरों में गृहे गृहे गायत्री यज्ञ के माध्यम से मिशन के विशेष एवं महत्वपूर्ण योजनाओं को प्रत्येक गांव में पहुंचने का कार्य गायत्री परिवार द्वारा किया जा रहा है।
कार्यक्रम के पूर्व गांव में ग्रामीणों और बच्चों को लेकर रैली निकाल पूरे गांव का भ्रमण किया गया प्रारंभिक कार्यक्रम से लेकर अंत तक गायत्री परिवार के कार्यकर्ता गायत्री शक्तिपीठ मनावर प्रबंधक योगेश मालवीय, भुवान सिंह ठाकुर, अमर सिंह रावत, हंसा जायसवाल, आशा गुराना, राजकुमारी जोहर, विक्रम वैष्णव, भुपेंद्र पुरोहित, ज्योति पुरोहित, भारत सिंह मंडलोई सहित ग्राम भानपुरा, अजंन्दी मान, देवरा, सीतापुरी, खण्डलाई एवं अन्य ग्रामों से कार्य कर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में विशेष उद्बोधन (ऋषि चिंतन) प्रतापसिंह अंचल के द्वारा किया गया।
संचालन गायत्री शक्तिपीठ परिव्राजक पंडित राकेश पुरोहित ने किया।