A2Z सभी खबर सभी जिले की

पटना में अपराधियों का बेख़ौफ़ तांडव

18 वर्षीय युवक को मार दी गोली

पटना।
राजधानी पटना एक बार फिर गोलियों की गूंज से दहल उठी है। रविवार की शाम गर्दनीबाग इलाके के शिवपुरी मोहल्ले में अपराधियों ने 18 वर्षीय युवक राजा को गोली मार दी। हमलावरों ने गर्दन और छाती को निशाना बनाते हुए उसे बेहद नजदीक से गोली मारी और मौके से फरार हो गए। गोलीबारी की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। गंभीर रूप से घायल युवक को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन में जुट गई।

घटना के बाद सचिवालय डीएसपी-1 डॉ. अनु कुमारी ने जानकारी दी कि रात करीब 8:15 बजे गोली चलने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची गर्दनीबाग थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस का दावा है कि अपराधियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यह वारदात न सिर्फ राजधानी की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि बेखौफ अपराधियों की मानसिकता को भी उजागर करती है, जो खुलेआम पटना पुलिस को चुनौती दे रहे हैं।

Warning
Warning
Warning
Warning

Warning.

 

Back to top button
error: Content is protected !!