A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

जर्जर हालात में टंकी का छज्जा अनेकों जगह से होने लगा रिसाव से आये दिन फैल रहा पानी बना खतरा

पिछोर अनुविभागीय क्षेत्र के तहत आने बाली ग्राम पंचायत खोड़ में अटा घाटी स्थित बड़ी टंकी को बीस साल से अधिक का समय हो गया है जो अब जर्ज़र हालात में है इतना ही नहीं टंकी में से आये दिन पानी रिसाव होकर बेबजह फ़ैल रहा है और टंकी की सीढ़ियों का छज्जा इस समय गिरने की कगार पर पहुंच चुका है वहीं जगह जगह टंकी का सीमेंट झड़ने लगा है ऐसी स्थिति में जब इसमें पानी भरा जाता है तो उसमें से पानी का रिसाव होने लगता है इस कारण रोजाना कई लीटर पानी बेबजह बर्बाद होकर सडक पर फैलता नजर आता है यह स्थिति महिनों से बनी हुई है इसके वावजूद किसी जिम्मेदार का ध्यान केंद्रित नहीं है अब सबाल उठता है कि इसकी देखरेख समय पर नहीं हुई तो निश्चित ही टंकी किसी दिन एक बड़े हादसा का शिकार हो सकती है

क्योंकि दर्जनों परिवार इसका लाभ लेते है इसको लेकर आये दिन नल जल संचालित रखने के लिए पानी मोटर द्वारा एक हजार मीटर से अधिक की दूरी से टंकी में पानी भरा जाता है जिसके बाद ऊपरी लाइन बाले खोड़ के दर्जनों परिवारों तक यह पानी पहुंचता है इधर टंकी से चौतरफ़ा पानी का रिसाव होता है जो टंकी को कमजोर कर रहा है नियमित नल जल प्रक्रिया संचालित रहने से भविष्य के लिए एक बड़ा खतरा है इसलिए पानी बचत के साथ साथ टंकी की मरम्मत आवश्यक है ग्रामीण क्षेत्र में इस समय पानी की किल्लत से लोग जूझ रहे है जिसको लेकर शासन प्रशासन नई नई योजनाएं बना रही है कि जल सरक्षण संभव हो सके परन्तु खोड़ में दो टंकी स्थित है जिसमें से एक टंकी से रोजाना पानी बर्बाद होता है फिर भी गौर नहीं की जा रही है जबकि हालिया दिनों में इसी टंकी से फैलता पानी देख एक महिला अपनी जान जोखिम में डालकर करीब 30 फिट की ऊचाई पर जाकर कपड़ा पीछते देखी गई है

 

सचिव

Related Articles

सुरेंद्र शर्मा का कहना है कि टंकी ऐसी स्थिति में है तो हम पीएचई विभाग को एक पत्र जारी करेंगे जिससे टंकी का सुधार संभव हो सके

 

 

सरपंच प्रतिनिधि

आलोक प्रताप सिंह चौहान का कहना है कि सम्बंधित विभाग से चर्चा कर टंकी को दिखबा लेते है जो भी कमी पाई जाती है उसको पूर्ण कराएँगे और जो टंकी पर चढ़ने उतरने की शिकायत है तो उस पर शक्ति करेंगे

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!