Uncategorizedउत्तर प्रदेशबरेली

अस्पताल ड्यूटी करने जा रही नर्स और उसके भाई के साथ मारपीट

फतेहगंज पश्चिमी।बाइक के सामने बच्ची आने पर दूसरे समाज के लोगो ने अस्पताल ड्यूटी करने जा रही नर्स और उसके भाई को बेरहमी से पीटकर किया गंभीर घायल।बेसुध होने की सूचना पर पहुंचे परिजन ने उसे बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।पीड़ित के पिता की तहरीर पर पुलिस जांच कर रही है।रिपोर्ट नही लिखी है।
जानकारी के मुताबिक थाना शाही के गांव पंथरा निवासी प्रधान कढ़ेराम के बेटी एक निजी अस्पताल में नर्स का काम करती है।शनिवार दोपहर के बाद बेटी को अगरास तक बाइक से छोड़ने बेटा जा रहा था।गांव टिटौली के पास पहुंचने पर एक बच्ची बाइक सामने आकर घबरा कर गिर लेकिन उसके चोट नहीं लगी।इसके बाबजूद दूसरे समुदाय के कुछ लोग उनके बेटे को पीटने लगे।बेटी ने बचाने का प्रयास किया तब आरोप है कि उसे भी पीटकर गंभीर घायल कर दिया।जब वह बेसुध हो गई।तभी छोड़कर भाग गए।परिजनों ने उसे बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। प्रधान कढेराम की तहरीर पर पुलिस जांच कर रही है।दरोगा सुरेश पटेल ने बताया मामला मारपीट का नही सड़क हादसे का है।जिसमे प्रधान की बेटी और बाइक के सामने आई बच्ची घायल हुईं है।

प्रवन पाण्डेय
जिला संवाददाता बरेली

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!