
सावन शुरू होने से पहले गड्ढामुक्त होंगी 13 सड़कें
अंबेडकरनगर। कांवड़ यात्रा को देखते हुए नेशनल हाईवे व राजमार्ग समेत कुल 13 प्रमुख सड़कें गड्ढामुक्त की जाएंगी। 22 जुलाई से प्रारंभ हो रहे सावन माह में प्रमुख शिवमंदिरों में जलाभिषेक के लिए पहुंचने वाले कांवड़ियों की सुविधा को देखते हुए 22 जुलाई से पहले पहले चिह्नित सड़कों को पूरी तरह से गड्ढामुक्त कर दिया जाएगा। इसे लेकर प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग ने तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं।
पवित्र सावन माह की शुरुआत 22 जुलाई से होने जा रही है। इसमें कांवड़िए अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज स्थित नदियों से पवित्र जल लेकर जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में स्थित शिवमंदिरों में पहुंचकर जलाभिषेक करते हैं। इसके साथ ही श्रवणक्षेत्र धाम, पवित्र शिवबाबा, अकबरपुर नगर के पंडाटोला स्थित शिवालय, टांडा के महादेव मंदिर, इल्तिफातगंज, बसखारी, आलापुर समेत कई अन्य क्षेत्रों में स्थित शिवमंदिरों व शिवालयों में श्रद्धालुओं का जमावड़ा होता है।
आगामी दिनों में कांवड़ यात्रा को देखते हुए बीते दिनों शासन ने निर्देशित किया था कि जिन मार्गों से होकर कांवड़ यात्रा निकलती है उन मार्गों को पूरी तरह से गड्ढामुक्त कर दिया जाए, कांवड़ियों को आवागमन में किसी भी प्रकार की मुश्किल नहीं होनी चाहिए। इसे लेकर प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग ने नेशनल हाईवे, राजमार्ग समेत कुल 13 प्रमुख मार्गों को चयनित किया है। इन सड़कों को 22 जुलाई से पहले पहले पूरी तरह से दुरुस्त कर दिया जाएगा। इसके लिए जरूरी प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है।
यह सड़कें होंगी गड्ढामुक्त
राष्ट्रीय राजमार्ग 135-ए अकबरपुर अयोध्या मार्ग, अयोध्या से अकबरपुर से होते हुए बसखारी मार्ग, टांडा-मया मार्ग, अकबरपुर दोस्तपुर मार्ग को गड्ढामुक्त किया जाएगा। इसके अलावा अकबरपुर-इल्तिफातगंज मार्ग, अलीगंज-चिंतौरा मार्ग, पहितीपुर-अन्नावां मार्ग, टांडा-हंसवर -आसोपुर संपर्क मार्ग, न्यौरी-रामनगर-चहोड़ा मार्ग, बसखारी-जहांगीरगंज-राजेसुल्तानपुर संपर्क मार्ग, हंसवर-आसोपुर संपर्क मार्ग व हंसवर-मकरही-माडरमऊ- जहांगीरगंज संपर्क मार्ग को भी गड्ढामुक्त किया जाएगा।
————————-
22 जुलाई से पहले गड्ढामुक्त होंगी सड़कें
सावन माह की शुरुआत 22 जुलाई से हो रही है। इसे देखते हुए 22 जुलाई से पहले पहले चयनित मार्ग को पूरी तरह से गड्ढामुक्त कर दिया जाएगा, जिससे कांवड़ियों को किसी प्रकार की मुश्किल न हो। – सौरभ सिंह, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी।