फलोदी जिले में भीषण गर्मी में ज्यूस से आमजन को राहत
oplus_2 फलोदी जिले मै भीषण गर्मी में ज्यूस पिलाने का कार्य करने वाले स्लटसिटी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन फलोदी के तत्वावधान में एक महीने तक अलग-अलग तरह के ज्युस वा ठंडाई बनाकर आमजन की सेवा करने वालो कि भुरी भुरी प्रशंसा करते हुए लोग नजर आ रहे थे मां लटियाल नगरी के नाम से प्रसिद्ध फलोदी जिले में राजस्थान सरकार वा समाजिक कार्यकर्ता इस भीषण गर्मी में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए नजर आ रहे हैं
वंदे भारत न्यूज़ रिपोर्टर श्यामलाल फलोदी
oplus_2लोगो की भीड़ लगी भीषण गर्मी में ज्यूस पिने को लेकर तथा ज्युस देते समाजिक कार्यकर्ता