
पुरानी शराब भट्टी से बस स्टैंड तक सड़क जर्जर,लोग परेशान
झारसुगुड़ा जिले में पुरानी शराब भट्टी से बस स्टैंड तक सड़क जर्जर हो गई है यह सड़क दोनों किनारो से टूट गई है जिससे लोगों को इस पर आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है विदित हो की झारसुगुड़ा मुख्य मार्ग पर अनेक समय शोभायात्रा शादी राजनीतिक रैली आदि से आवागमन ठप हो जाता है इस समस्या से निजात पाने के लिए प्रशासन लगातार बैठके करता है वही पुरानी शराब भट्टी सड़क से मंगल बाजार बुरोमाल के सैकड़ो लोग शहर के मुख्य मार्ग तक आना-जाना करते हैं लेकिन यह सड़क जर्जर हो चुकी है जिससे इस मार्ग पर चार चक्का वाहन आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है यदि इसकी मरम्मत कर दिया जाए तो शहर के मुख्य मार्ग पर शोभा यात्रा व शादी विवाह के समय जाम लगने पर उक्त सड़क को विकल्प के रूप में उपयोग किया जा सकेगा, अंचल के बुद्धिजीवी वर्ग समें
त स्थानीय निवासियों ने इस सड़क को दुरुस्त करने को लेकर नगर पालिका प्रबंधक का ध्यान आकर्षित कराया है।