
(जावेद खान ब्यूरो पन्ना):- जिले में जमीनों की हेरा फेरी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। प्रशासन की मिली भगत से आर्थिक रूप से सक्षम लोगों को गलत तरीके से लाभ पहुंचाने सीमांकनों में गड़बड़ी की घटनाएं इन दिनों लगातार सामने आ रही हैं। एक ऐसा ही मामला एसडीएम कॉलोनी पवई का सामने आया है जहां पर सक्षम लोगों को गलत तरीके से लाभ पहुंचाने एक किसान की जमीन का पटवारी द्वारा गलत सीमांकन कर दिया गया जिसकी शिकायत कलेक्टर से की गई है। वार्ड क्रमांक 10 एसडीएम कॉलोनी निवासी शोभाराम विश्वकर्मा पिता स्व पन्ना लाल ने 28 मई को कलेक्टर और एसपी के नाम शिकायती आवेदन पत्र देकर पटवारी द्वारा सीमांकन में गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि मेरी निजी आरजी की जमीन चदहा हार वार्ड नं 10 में है ।जिसका आराजी क्र. 2572/2,2601/1ख है ।जिसके लिए सीमांकन आवेदन किया था कि बगल से हुकुम सिंह, विकाश जैन की जमीन है।यह लोग भूमाफिया व दबंगई प्रवत्ति के लोग है।इसलिए राजस्व विभाग के आरआई, पटवारी इनके इशारे पर काम करते हैं।इन्ही के इशारे पर आरजी की जमीन पर गलत सीमांकन कर दिया गया है। राजस्व प्रशासन द्वारा ना ही कोई नोटिस था मिली की गई ना ही कोई सूचना दी गई बिना उपस्थिति के सीमांकन कर दिया गया है। श्री विश्वकर्मा ने जिले के कलेक्टर को दिए गए आवेदन में कहा कि उक्त आराजी के सीमांकन के लिए जिला स्तरीय टीम के माध्यम से सीमांकन कराया जाए।