
सिद्धार्थनगर। मोहाना थाना क्षेत्र के भुजौली गांव के खरहरा टोला निवासी सूरज (23) पुत्र अमरीश कर्नाटक में रोजी रोटी के लिए गया था। कंपनी में काम करते समय बृहस्पतिवार को मशीन की चपेट में आने से सूरज की मौत हो गई।सूरज की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है। पिता अमरीश ने बताया कि चार बेटों में सूरज सबसे बड़ा था। लगभग माह भर पहले वह भाई की शादी करके परिवार का भरण पोषण करने के लिए कर्नाटक गया था। फोन पर सूचना मिली है कि काम करते वक्त मशीन की चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गई है। परिवार के बड़े बेटे की मौत की सूचना पर गांव में मातम छा गया है। युवक की डेढ़ वर्षीय पुत्री भी है।