
अंबेडकरनगर: थाना अकबरपुर क्षेत्र पहितीपुर रोड कुमार लान के पास सामने से आ रहे इनोवा ने मोटरसाइकिल सवार युवक को मारी जोरदार टक्कर बाइक सवार युवक की हालत गंभीर..।। सुचना पर पहुंची पुलिस हेड कांस्टेबल सुधाकर यादव सिपाही सैफुद्दीन अन्य साथी के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और घायल को जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजवाया गया।