
श्री बालाजी बाल हनुमान शिव मंदिर स्थापना के 2 वर्ष पूर्ण होने पर बड़े धूम धाम से सुंदरकांड कन्या भोज एवं भंडारे का योजना किया गया इस अवसर पर मंदिर सेवा समिति श्री बालाजी बाल हनुमान मंदिर सेवा समिति के सभी लोग उपस्थित रहे समिति सदस्यो ने बताया की 8 मई 2022 को श्री बालाजी बाल हनुमान शिव मंदिर की स्थापना हुई थी जिसके बाद वर्ष 8 मई को बड़ी धूम धाम से कन्या भोज एवं भंडारे करके मनाया जाता है
आगे भी हर वर्ष 8 मई को इसी तरह के कार्यक्रम चलते रहेंगे हमारे 8 मई को मंदिर की स्थापना दिन के रूप में मनाएंगे इस कार्यक्रम में कॉलोनी के लोग बड़े उत्साह में काफी लोगो ने भंडारे के प्रसाद का लाभ लिया।