
जैसलमेर 8 मई। जिले में भीषण गर्मी में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था सुचारु हो रही है, या नहीं इसको ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर मुन्नीराम बागड़िया ने मंगलवार देर रात में जैसलमेर शहर का भ्रमण कर पेयजल सप्लाई व्यवस्था का ओचक निरीक्षण किया एवं घरों हो रही पेयजल आपूर्ति के पानी प्रेशर की स्थिति को भी मौके पर देखा एवं शहर के वासिंदों से पेयजल आपूर्ति व्यवस्था तथा पानी के प्रेशर की स्थिति का भी फीडबैक लिया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री बागड़िया ने मंगलवार को रात साढ़े दस बजे गांधी कॉलौनी, नव खुणिया, कल्लू का हट्टा में हो रही पेयजल सप्लाई को मौके पर जाकर देखा एवं घरों में आवास कर रहे लोगों से बातचीत की एवं उनसे पानी सप्लाई की जानकारी भी ली। इस दौरान गांधी कॉलौनी के वासिंदों ने बताया कि पानी का प्रेशर ठीक आता है लेकिन पानी की सप्लाई 72 घण्टे के अन्तराल मंे आती है। इसके साथ ही कल्लू की हट्टों में भी लोगों से एडीएम ने पानी सप्लाई का फीडबैक लिया तो यहां पर बताया कि कुछ पाड़ों में पानी का प्रेशर ठीक आता है एवं कुछ पाड़ों में पानी प्रेशर बहुत कम आता है। इस सम्बन्ध में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने अधिशाषी अभियंता एवं सहायक अभियंता को मौके पर निर्देश दिए कि जिन पाड़ो, (मौहल्लों) में कम प्रेशर में पानी सप्लाई हो रहा है, उसकी जांच करें एवं पूरे प्रेशर में पानी सप्लाई करवाना सुनिश्चित करें। यहां लोगों ने पाईप लाईन जो लीकेज थी, उसके बारे में अवगत कराया तो एडीएम ने सहायक अभियंता जलदाय को तत्काल ही पाईप लाईन दूरस्थ कराने के निर्देश दिए। यहां लोगों ने विद्युत सप्लाई कम वॉल्टेज से होने के बारे में अतिरिक्त जिला कलक्टर को अवगत कराया तो उन्होंने मौके से ही विद्युत विभाग के अधिकारी को मोबाईल से बातचीत की व निर्देश दिए कि तत्काल की कल्लू की हट्टा का विद्युत ट्रांसफोर्मर से विद्युत सप्लाई जांच कर पर्याप्त वॉल्टेज में विद्युत सप्लाई कराने के निर्देश दिए।
दुर्ग एवं अचलवंशी कॉलौनी में पानी सप्लाई को जांचा
अतिरिक्त जिला कलक्टर बागड़िया ने बुधवार को प्रातः 8ः30 बजे शहरी क्षेत्र का भ्रमण कर सोनार दुर्ग एवं देदानसर के पास स्थित अचलवंशी कॉलौनी में हो रही पानी सप्लाई का भी औचक निरीक्षण किया एवं पानी प्रेशर की भी स्वयं ने मौके पर जांच करवाई। उन्होंने दुर्ग के विभिन्न पाड़ों में हो रही पानी सप्लाई का मौके पर निरीक्षण किया एवं दुर्गवासियों से दुर्ग में की जा रही पानी आपूर्ति की जानकारी ली तो दुर्ग के वासिंदों ने बताया कि पानी अच्छे प्रेशर से सप्लाई हो रहा है।
उन्होंने इसके बाद अचलवंशी कॉलौनी में हो रही जलापूर्ति व्यवस्था का भी औचक निरीक्षण किया एवं वार्ड के लोगों से पानी सप्लाई का फीडगबैक लिया। यहां पर कई घरों के आगे खुले नल में पानी रिसाव होकर व्यर्थ बह रहा था उसे देखकर अतिरिक्त जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिन घरों के आगे बिना वॉल के नल है, उन्हें पाबन्द करें कि वे शीघ्र ही नल पर वॉल लगा दें। यदि नहीं लगाते है तो उन्हें नोटिस जारी करें।
अतिरिक्त जिला कलक्टर के निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियंता,जलदाय के.सी.मीणा, अधिशाषी अभियंता राम निवास रैगर, सहायक अभियंता राकेश पंवार, कनिष्ठ अभियंता हरीश कुमार तथा पूनमचन्द साथ थे।