
महाविद्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला हुई आयोजित
गाडरवारा । शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रसायन शास्त्र विभाग द्वारा स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टरेट वर्ल्ड बैंक प्रोजेक्ट मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग भोपाल मध्य प्रदेश द्वारा प्रायोजित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गयाl इस कार्यशाला का शीर्षक ऑपरेशन एंड एप्लीकेशन ऑफ लैबोरेट्री इक्विपमेंट” के अन्तर्गत कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए. के. जैन ने कार्यशाला का महत्व बताते हुए विधार्थियों को गुणवत्ता कार्यक्रम में ग्रेडिंग सिस्टम हेतु नेक मूल्यांकन के बारे में एवं कैसे विधार्थी अपने वियक्तित्व को ओर बेहतर बना सकते है, की बरीकियो से अवगत करायाl इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के IQAC एवं विश्व बैंक परियोजना प्रभारी डॉ. पी. एस. कौरव जी ने वर्कशॉप के द्वारा रसायन शास्त्र के विधार्थियों के लिए उपकरणों की उपयोगिता एवं उपकरणों को चलाने के लिए बारीकियों को सीखने पर जोर दिया। उक्त कार्यशाला की रूपरेखा रसायन शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. पंकज कोष्टी ने प्रस्तुत की तत्पश्चात रिसोर्स पर्सन डॉ. देवेंद्र अहिरवार ने कार्यशाला में वर्ल्ड बैंक द्वारा प्रदत्त विभिन्न उपकरणों जैसे फ्लेम एटॉमिक अब्जॉर्प्शन स्पेक्ट्रोस्कॉपी(FAAS) , यूवी स्पेक्ट्रोफोटोमीटर, नेफ्लोमीटर, टोटल डिसोल्व सॉलिड (टीडीएस) मीटर, टर्बाइडिटी मीटर, पीएच मीटर, डिजिटल मेल्टिंग प्वाइंट अपेरटस मैग्नेटिक स्टेरर विथ हॉट प्लेट, हॉट प्लेट, हीटिंग मेंटल एवं वॉटर बाथ इत्यादि विभिन्न उपकरणों के ऑपरेशन एवं एप्लीकेशन के बारे में विस्तृत व्याख्यान एवं डेमोंसट्रेशन प्रस्तुत किया इस कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मधु सिंह के द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में नीरज बलाही, राजकुमार , कुमारी आसमा अंजुम तथा श्री नेतराम धानक ने उपस्थित होकर अमूल योगदान दिया इस कार्यशाला में विज्ञान संकाय के स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के विधार्थियों ने भाग लिया।