
रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा
जिला मैनपुरी
*जिन मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग मतदाता हैं, उन पर मतदान दिवस से पूर्व प्रत्येक दशा में व्हील चेयर की उपलब्धता सुनिश्चित करायें।जिला निर्वाचन अधिकारी*
मैनपुरी 03 मई, 2024- जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-24 की मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न कराने हेतु पार्टी रवानगी, मतगणना स्थल कृषि उत्पादन मंडी समिति का स्थलीय भ्रमण कर पार्टी रवानगी, स्ट्रॉग रूम, वाहन आदि संबंधी तैयारियों का जायजा लेते हुये अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण से कहा कि वैरिकेडिंग का कार्य पूरी मजबूती से किया जाये, पार्टी रवानगी की सभी तैयारियां 04 मई तक प्रत्येक दशा में पूंर्ण कर ली जायें। उन्होने जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी से कहा कि जिन मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग मतदाता हैं, उन पर मतदान दिवस से पूर्व प्रत्येक दशा में व्हील चेयर की उपलब्धता सुनिश्चित करायें, मुख्य चिकित्साधिकारी पार्टी रवानगी स्थल पर स्वास्थ्य विभाग का कैंप लगाकर वहां आवश्यक दवाओं, ओआरएस की उपलब्धता सुनिश्चित करायें, सभी पोलिंग पार्टी को भी मेडिकल किट उपलब्ध करायी जाये, मेडिकल किट में ओआरएस के साथ उल्टी, दस्त, बुखार आदि की टैबलेट उपलब्ध रहें।
श्री सिंह ने प्रभारी अधिकारी यातायात, रूटचार्ट से कहा कि पार्टी रवाना होने के लिए विधान सभावार वाहनों को खड़ा किया जायें, सभी वाहनों पर नम्बरिंग हो और वही नम्बर कार्मिको के डियूटी प्रपत्र पर भी दर्ज हो ताकि उन्हें वाहन ढूढ़ने में कोई असुविधा न हो, प्रत्येक वाहन का लेआउट, कौन सा वाहन कहां खड़ा होगा, का खाका तैयार कर वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था करें, मण्डी में ही मतदान के बाद ईवीएम जमा होगी, इस दृष्टि से अभी से खाका तैयार कर आवश्यकतानुसार बैरीकेडिंग की जाये ताकि व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की चूक न हो। उन्होने कहा कि फोर्स के रूकने हेतु भी सभी व्यवस्थायें पूर्ण की जाये, मण्डी परिसर की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाये, लोकसभा सामान्य निर्वाचन-24 हेतु पार्टी रवानगी स्थल पर किसी भी प्रकार की कोई कमी न रहे, सभी आवश्यक व्यवस्थायें समय से पूर्ण हो।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान कार्मिकों को लें जाने वाले वाहन कृषि उत्पादन मंडी समिति में गेट नम्बर-01 से प्रवेश करेंगे, विधान सभा क्षेत्र मैनपुरी के कार्मिकों हेतु वाहन गेट नम्बर-01, विधानसभा क्षेत्र भोगांव के कार्मिकों हेतु वाहन गेट नम्बर-02 के समीप, विधानसभा क्षेत्र किशनी, करहल के कार्मिकों हेतु वाहन गेट नम्बर-03 स्टेडियम की ओर से करहल, किशनी गणना पंडाल के पीछे खडे़ होंगे, सम्बन्धित विधानसभा के मतदान कार्मिक को निर्धारित स्थलों से वाहन उपलब्ध होंगे। उन्होने अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण से कहा कि स्ट्रॉगरूम में ईवीएम, वीवी पैट रखने हेतु बनाये गये प्रत्येक बॉक्स पर गहरे रंग से नम्बरिंग करायें, प्रत्येक स्ट्रॉगरूम के बाहर लोकसभा सामान्य निर्वाचन-24 लिखवाना सुनिश्चित करें, स्ट्रॉगरूम की सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहें, सीसीटीवी कैमरे इस प्रकार लगाये जायें, कि प्रत्येक स्ट्रॉगरूम उनकी ज़द में रहे।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम जी मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक राहुल मिठास, उप जिलाधिकारी सदर, करहल, भोगांव, कुरावली, किशनी, घिरोर अभिषेक कुमार, नीरज कुमार द्विवेदी, संध्या शर्मा, राम नारायण, प्रसून कश्यप, सुप्रिया गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर गोपाल शर्मा, धु्रव शुक्ला, उपायुक्त मनरेगा पी.सी. राम, उपायुक्त एनआरएलएम शौकत अली, परियोजना निदेशक सत्येन्द्र कुमार, जिला आबकारी अधिकारी दिनेश कुमार, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण ए.के. अरूण, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी शिवम यादव आदि उपस्थित रहे।