
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी और दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री राज कुमार आनंद ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता और अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है.
अख़बार इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक ख़बर के अनुसार, बुधवार को इस्तीफ़ा देने के बाद राज कुमार आनंद ने कहा कि कुछ वक्त से वो पार्टी में घुटन महसूस कर रहे थे, लेकिन दिल्ली हाई कोर्ट के फ़ैसले ने उन्हें आभास कराया कि कहीं पर कुछ गड़बड़ है.
दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल की ज़मानत याचिका को ख़ारिज कर दिया है.
केजरीवाल ने अब सुप्रीम कोर्ट का रुख़ किया है.