एक कदम महिला सशक्तिकरण की और
ग्राम पंचायत खटांबा जिला देवास में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में एक दिवसीय सेमिनार आयोजित किया गया यह सेमिनार विश्व युवक केंद्र दिल्ली की सहभागिता से सौंदर्य सेवा संस्थान समिति द्वारा आयोजित किया गया जिसमें महिलाओं के अधिकार सम्मान तथा समाज में उनकी भागीदारी जैसे विषयों पर चर्चा की गई

देवास| ग्राम पंचायत खटांबा जिला देवास में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में एक दिवसीय सेमिनार आयोजित किया गया यह सेमिनार विश्व युवक केंद्र दिल्ली की सहभागिता से सौंदर्य सेवा संस्थान समिति द्वारा आयोजित किया गया जिसमें महिलाओं के अधिकार सम्मान तथा समाज में उनकी भागीदारी जैसे विषयों पर चर्चा की गई
संस्था अध्यक्ष सुनीता मंडलोई द्वारा बताया गया कि हमें महिलाओं का समाज में एक सुनिश्चित स्तर निर्धारित करना चाहिए एवं महिलाओं को जागरुक एवं सशक्त बनाना चाहिए जिससे कि वह स्वावलंबी बने तथा वे अपने किसी भी क्षेत्र में निर्णय लेने मैं सक्षम हो सके सेमिनार आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य समाज में महिलाओं को बराबरी का हक दिलाना तथा महिला सशक्तिकरण पर जोर देना साथ ही किसी भी क्षेत्र में महिलाओं से होने वाले भेदभाव को रोकना.
आज के परिपेक्ष्य में अगर हम विचार करें तो हम पाते हैं कि आज के समय में महिलाएं पुरुषों से बहुत आगे निकल गई हैं महिलाओं को जब-जब अवसर दिया गया तब तब उन्होंने पूरे विश्व को बता दिया कि वह पुरुष के बराबर ही नहीं बल्कि कई अवसर पर वह उनसे कई गुना बेहतर साबित हुई है आज के विश्व पटल पर महिलाएं नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं अब वह समय नहीं रहा जब महिलाएं घर की चार दिवारी में बंद की जाती थी अब महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही है
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत खटांबा सरपंच श्री l हरि सिंह जी, संस्था उपाध्यक्ष योगेश जी सीएससी जिला समन्वयक शैलेश सोनी, घनश्याम पांचाल,एसएचजी से संतोष सोलंकी,संकुल अध्यक्ष श्रीमती पूजा डोरिया,रेखा मेहता,संगीता चौहान,सीमा नायक,रानी मंडलोई आशा कार्यकर्ता सुनीता राठौर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उर्मिला बैरागी,सुनीता मालवीय तथा अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे.