
15 करोड़ तक है मच्छर मारने वाले रसायनों का कारोबार
मच्छरों के प्रकोप का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 45 लाख की आबादी वाले जिले में मच्छरों को मारने वाली कीटनाशी रसायन और उत्पादों का सालाना कारोबार 15 करोड़ रुपये तक अनुमानित है । मक्खी मच्छर और अलीगढ़ के ताले ..। आपने ये कहावत अलीगढ़ शहर में कई बार सुनी होगी । मच्छरों के प्रकोप का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 45 लाख की आबादी वाले जिले में मच्छरों मारने वाली कीटनाशी रसायनों और उत्पादों का सालाना कारोबार 15 करोड़ रुपये तक । शहरी क्षेत्र में नगर निगम व देहात में ग्राम्य विकास विभाग पर मच्छर मारने की जिम्मेदारी है । मगर मच्छर जनित रोगों से लोग परेशान हैं ।