रोहट क्षेत्र में गाजनगढ़ खारड़ा में महिलाओं ने किया दशामाता का पूजन पीपल के पेड़ की परिक्रमा कर धारण किया रक्षा सूत्र व्रत रखकर मांगी सुख समृद्धि

रोहट क्षेत्र में गाजनगढ़ खारड़ा में महिलाओं ने किया दशामाता का पूजन पीपल के पेड़ की परिक्रमा कर धारण किया रक्षा सूत्र व्रत रखकर मांगी सुख समृद्धि
रोहट क्षेत्र के खारडा गाजनगढ़ में महिलाओं ने घर की सुख समृद्धि और अच्छी दशा के लिए गुरुवार को कार्तिक कृष्ण दसवीं पर महिलाओं ने दशामाता का व्रत किया भगवान विष्णु के प्रति पीपल के पेड़ की पूजा अर्चना कर घर खुशी उमंग और संपन्नता की कामना की गांव में जगह-जगह जहां भी पीपल के बड़े पेड़ हैं वहां सुबह से ही पूजा अर्चना के लिए महिलाओं की भीड़ नजर आई यहां पर महिलाओं की ओर से दशा माता की व्रत की महात्म्य में की कथा भी सुनाई गई यहां महिलाएं सज धज कर हाथों में पूजा का थाल लेकर गले में दशा माता का डोरा रक्षा सूत्र धारण कर पहुंची पप्पू देवी मिश्री देवी गंगा देवी दरिया देवी ने बताया की रक्षा सूत्र को पीले रंग में रंगा जाता है पिछले वर्ष जो रक्षा सूत्र महिलाओं ने धारण किया था वह पीपल को अर्पण कर बांध दिया जाता है पीपल की पूजा कर परिक्रमा की गई आयोजन में पाली प्रधान मोहनी देवी मार के देवी संतु देवी पूजा अनीता प्रेम संहित दर्जनों महिलाएं उपस्थित थी







