A2Z सभी खबर सभी जिले की

शुक्र ग्रह का अपनी उच्च राशि मीन में गोचर का मेष से मीन सभी राशियों पर प्रभाव जोतिर्विद् पं. संजय रावत शास्त्री* 

शुक्र ग्रह का अपनी उच्च राशि मीन में गोचर का मेष से मीन सभी राशियों पर प्रभाव जोतिर्विद् पं. संजय रावत शास्त्री* 

*शुक्र ग्रह का अपनी उच्च राशि मीन में गोचर का मेष से मीन सभी राशियों पर प्रभाव जोतिर्विद् पं. संजय रावत शास्त्री*

*कोंच(जालौन)* अखिल भारतीय सनातन धर्म रक्षिणी सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगर के विद्वान जोतिर्विद् पं संजय रावत शास्त्री ने जानकारी देते हुए बताया है की अच्छे दाम्पत्य सुख, ऐश्वर्य, आकर्षण, वैभव,कला,संगीत के प्रतिनिधि ग्रह शुक्र 30 मार्च 2024 को अपनी वर्तमान राशि कुम्भ से अपनी उच्च राशि मीन में गोचर करेंगे जहां पर वह 29अप्रैल 2024 तक रहेंगे, इसके पश्चात मेष राशि में गोचर कर जाएंगे शुक्र ग्रह का अपनी उच्च राशि मीन में गोचर का सभी राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा जानते है।

यह राशिफल चंद्र कुण्डली के अनुसार दिया जा रहा है ज्योतिष का यह नियम है कि कोई ग्रह जब अपनी उच्च राशि पर होता है तो वह अपना सर्वाधिक श्रेष्ठतम फल प्रदान करता है।

Related Articles

काल पुरुष का शुक्र सुख, ऐश्वर्य, वैभव है। जो ग्रह केवल सुख का उत्पादन कर रहा है, तो वह सुख ही प्रदान करेगा कुण्डली मे अनुकूल स्थिति न होने पर जब शुक्र जब बुरा प्रभाव प्रदान करते हैं तो वह रज रोग, गुप्त रोग अर्थात अति भोग के कारण जो परेशानियां उत्पन्न होती है जो रोग उत्पन्न होते हैं वह शुक्र उत्पन्न करते हैं अनुकूल स्थिति में ज्या दातर मामलों में सुख ही प्रदान करते हैं शुक्र के मीन राशि में गोचर के समय राहु और सूर्य की युति शुक्र के साथ रहेगी सूर्य 13 अप्रैल 2024 को अपनी उच्च राशि मेष में गोचर कर जाएंगे राहु के साथ जब शुक्र का सम्बन्ध बनता है, तो इसका सीधा प्रभाव जातक के ऊपर उसके भटकाव, गलत आचरण, गलत चाल चलन के रुप मे दिखाई देता है शुक्र ग्रह के मीन राशि में गोचर का मेष राशि के जातकों पर प्रभाव

मेष राशि के लिए शुक्र का यह गोचर उनके वारहवे भाव में होने जा रहा है जिसे व्यव भाव कहते हैं शुक्र को यहां अति कारक ग्रह माना गया है इस गोचर काल के समय व्यय की अधिकता तो रहेगी लेकिन यह व्यय आपकी सुख सुविधाओं पर होगा मेष राशि में शुक्र द्वितीय एवम सप्तम भाव के स्वामी होकर वारहवे भाव में गोचर कर रहे हैं, यहां राहु महाराज भी है अतः जातक को इतना ध्यान रखना होगा कि सुख सुविधा पर व्यय में कोई परेशानी नहीं, परन्तु यदि गलत आचरण, गलत कार्य, गलत खान पान पर व्यय करते हैं तो आप परेशानी में रहेंगे स्वास्थ सम्बंधी एवम स्त्री के कारण कोर्ट कचहरी की संभावना बन सकती है इस गोचर काल के दौरान विदेश जाना, विदेश मे व्यापार, नौकरी की स्थिति से सुख प्राप्त होगा, भाग्य में वृद्धि और सफलता प्राप्त होगी

शुक्र ग्रह के मीन राशि में गोचर का वृष राशि के जातकों पर प्रभाव

वृष राशि के जातकों के लिए शुक्र का यह गोचर आपकी राशि से लाभ भाव में होने जा रहा है

वृष राशि में शुक्र लग्नेश और षष्ठेश होकर लाभ भाव में गोचर करने जा रहे हैं वृष राशि के जातकों के लिए यह गोचर आय में वृद्धि कराएगा, परन्तु स्वास्थ सम्बंधी परेशानी देगा शुगर रोग वाले वृष राशि के जातक सचेत रहें )

कार्य,व्यापार मे सफ़लता स्त्री सुख, विद्या के क्षेत्र मे अनुकूल सफलता अर्जित करेंगे संगीत आदि से जुड़े लोगों के लिए अति उत्तम समय रहेगा गायन वादन से जुड़े लोगों को सफलता के साथ साथ समाज में मान सम्मान की प्राप्ति होगी सन्तान से सुख और सहयोग मिलेगा।खान पान पर नियंत्रण रखें, बहुत अधिक भोग वृत्ति से भी बचे शुभ फल प्राप्ति हेतु शुक्रवार के दिन देवी को लाल पुष्प की माला अर्पित करे।आगे की राशियों का अगले अंक में वह जरूरी जानकारी देंगे!

रिपोर्ट = विनोद कुमार सोनी

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!