
देवी मंदिर से दर्जनों घंटे खोल ले गये चोर
लालगंज, प्रतापगढ़। देवी मन्दिर में श्रद्धालुओं द्वारा लगाए गए पीतल के दर्जन भर से अधिक घंटे अज्ञात चोर खोल ले गये। घटना को लेकर मंदिर प्रशासन द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी है। कोतवाली क्षेत्र के अगई में मां दुर्गा का भव्य मंदिर है। इसमें बड़ी संख्या में दर्शन पूजन के लिए आने वाले श्रद्धालु मन्नतें पूरी होने पर पीतल का घंटा चढ़ावा के रूप में बांधते हैं। मंदिर समिति के जयसिंह के अनुसार बुधवार की रात्रि मंदिर मे लगे दर्जन भर से अधिक घंटे अज्ञात चोर खोल ले गये। रानीगंज कैथौला चौकी इंचार्ज सुरेंद्र सिंह का कहना है कि तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।