
रिपोर्ट: मनोज कुमार शर्मा
जिला: मैनपुरी
स्थान:बेवर
*शादी का झांसा देकर बनाये शारीरिक संबंध, युवक द्वारा शादी करने से इनकार के बाद युवती ने दी थाने में तहरीर*
*बुधवार देर रात तक थाने पर चलता रहा समझौते का दौर*
मैनपुरी/बेवर – थाना क्षेत्र के एक युवक द्वारा गैर जनपद की एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाकर 8वर्ष बाद शादी करने से इनकार कर दिया गया।पीड़िता मामले की शिकायत लेकर बुधवार शाम को थाना बेवर पहुंची जहां युवक के परिजनों को इसकी जानकारी मिली तो युवक के परिजन युवती तथा युवती के परिजनों को समझा बुझाकर मुकदमा न लिखाने के लिए देर रात तक थाने पर जमा बने रहे।पीड़िता द्वारा मामले के संबंध में थाना बेवर में तहरीर दी गयी है।पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
गैर जनपद की युवती द्वारा थाने में दी गई तहरीर में बताया कि बहिन की शादी बेवर में हुई है जिसके चलते उसका अपने जीजा के यहां आना जाना था।दीदी के देवर होने के चलते युवती और युवक के बीच बातचीत होने लगी और बातचीत प्रेम प्रसंग में बदल गया बाद में युवक द्वारा उससे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए गए।शादी करने के लिए युवती की मां और भाई ने युवक के घर पहुंचकर बातचीत की तथा शादी के लिए खेत बेंचकर पांच लाख रुपया बयाना स्वरूप दे दिए गए।शादी के लिए 18मार्च तिथि तय की गईथी।इसी बीच युवती के परिजनों को जानकारी हुई कि युवक की शादी थाना कुरावली क्षेत्र की अन्य युवती से11मार्च को तय हो गयी है।इस पर युवती व उसके परिजन युवक के घर पहुंचे तो उक्त लोगों द्वारा युवती चरित्र को अच्छा न बताते हुए गालीगलौज व जान से मारने की धमकी दी गयी।पीड़िता द्वारा जब मामले की शिकायत थाने में की गई तो युवक पक्ष के लोग उसे समझाने बुझाने थाने पहुंच गए।बुधवार देर रात तक दोनों पक्षों के लोग आपसी समझौते के लिए थाने में जमा बने रहे।पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुटी है।वहीं दोनों पक्षो में आपसी समझौते के प्रयास जारी हैं।