A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

अम्बेडकरनगर: पीएचसी बड़ेपुर में किट न होने से टॉइफाइड जांच ठप

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ेपुर में किट न होने से लगभग एक पखवाड़े से टाइफाइड जांच ठप है। इससे रविवार को आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में आने वाले एक दर्जन मरीजों को मायूस लौटना पड़ा।      इस बीच जिले के सभी 29 स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को आयोजित सीएम जन आरोग्य मेले में 1686 मरीजों का इलाज किए जाने का दावा सीएमओ कार्यालय ने किया है।

खराब मौसम का असर रविवार को आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले पर भी पड़ा। स्वास्थ्य केंद्रों पर ज्यादातर समय सन्नाटे का ही माहौल रहा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ेपुर में सुबह साढ़े दस बजे जब टीम पहुंची तो वहां पूरी तरह से सन्नाटा था। मौके पर प्रभारी चिकित्सक डॉ. भाष्कर, फार्मासिस्ट सतीश वर्मा मिले। एलटी विनोद कुमार गुप्त नहीं थे। डॉ. भास्कर ने बताया कि विनोद अभी रास्ते में हैं, कुछ देर में अस्पताल पहुंच जाएंगे। कहा कि किट की उपलब्धता न होने से टॉइफाइड की जांच नहीं हो रही है। यहां मेले की समाप्ति होते होते 72 मरीजों ने पहुंचकर इलाज कराया।

मेले के नोडल अधिकारी डॉ. संजय वर्मा ने बताया कि रविवार को 29 स्वास्थ्य केंद्र पर सीएम जन आरोग्य मेले का आयोजन हुआ। इसमें कुल 1686 मरीजों का इलाज हुआ। बेहतर इलाज के लिए 88 चिकित्सक व 133 पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती की गई थी। जिन 1686 मरीजों का इलाज हुआ उसमें 784 पुरुष, 826 महिलाएं व 76 बच्चे शामिल हैं। गैस्ट्रो के 406, शुगर के 427 मरीजों का इलाज हुआ। इसके साथ ही 135 पात्रों का गोल्डन कार्ड बनाया गया।

Related Articles

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!