A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

पत्रकारिता के पुरोधा को श्रद्धांजलि देने वालों का लगा रहा तांता

यादों में सदैव विराजमान रहना कलम के सिपाही -, उपेंद्र रितुरगं

यादों में सदैव विराजमान रहना,कलम के सिपाही-, उपेंद्र रितुरगं

पत्रकारिता के उज्जवल नक्षत्र को शत् शत् नमन अटल रहेगी आपकी लेखनी।

 

जौनपुर। शाहगंज तहसील क्षेत्र के उज्जवल नक्षत्र रहे रवि शंकर वर्मा जी की यादें सदैव हम सभी के साथ जुड़ी रहेगी। पत्रकारिता जगत के पुरोधा, एवं कलम के सच्चे सिपाही को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जहां राजनीतिक क्षेत्र के अनेक राजनेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की वहीं,पत्रकारिता,जगत के जिले के साथ आसपास के अनेक पत्रकार बंधुओं ने अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि रवि शंकर जी सदैव एक साहसिक पत्रकार की तरह कार्य करते थे उनके जाने से जो स्थान खाली हुआ है वह कभी भर नहीं सकता। ऐसा प्रतीत होता है कि हम सबके बीच में ना होने के बावजूद भी एक मार्गदर्शक की तरह विराजमान रहेंगे उनके बताए हुए मार्ग हम सभी का मार्ग प्रशस्त किया करेगा। राजनेताओं ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है ।

Related Articles

वक्त सदैव अपनी एक गति पर चलाएं मान रहा करता है क्योंकि यह एक शाश्वत नियम है जो आया है वह जाएगा वह पुनः नए रूप में पृथ्वी पर आएगा ऐसा ऋषि मुनि महात्मा और वेद पुराण कहते हैं जिनका हम सभी अनुसरण करते हैं। सभी का आपना एक व्यवहारिक कर्म क्षेत्र होता है जिसके नाते उसके सांसारिक जीवन को याद किया जाता है। नाम उसे एक पहचान जरूर देती है पर कर्म उसका विस्तार करने में सहायक रहा करता है।

ऐसे ही एक कलम के सिपाही की कामना होती है कि उसको सम्मान के साथ एक पहचान बने। वर्मा जी का जाना एक अपूरणीय क्षति है वें अपने, पीछे पत्नी पुत्र और दो बेटियां छोड़ गए हैं।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!