A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर
बाइक पलटी, परीक्षा देने जा रहे दो छात्र घायल

सिद्धार्थनगर।
लोटन घटना सुबह साढ़े छह बजे की बताई जा रही है। मंगलवार सुबह हाईस्कूल गणित विषय की परीक्षा थी। नौसाद खां (18) निवासी देवपुर मस्जिदिया व अलीमुल्लाह (17) निवासी भिटपरा थाना लोटन एक ही बाइक से किसमती परमात्मा उपाध्याय इंटर कॉलेज सिसवा में परीक्षा देने के लिए निकले थे। दोनों एक साथ रफ्तार से जा रहे थे कि विद्यालय जाने के रास्ते पर मुड़ना था, लेकिन गाड़ी मोड़ते समय अनियंत्रित होकर फिसल गई। हादसे में दोनों चोटिल हो गए। दोनों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद परिजनों को सूचना दी गई। परिजन अस्पताल पहुंच कर इलाज करा रहे हैं।