
मीसा बंदियो की रुकी हुई पेंशन देना स्वागत योग्य बलजीत
मीसा बंदियो की रुकी हुई पेंशन देना स्वागत योग्य नगर पंचायत नगरी पूर्व पार्षद बलजीत
धमतरी जिला से मीसाबंदी रहे स्वर्गीय श्री सतनाम सिंह छाबड़ा के पुत्र बलजीत छाबड़ा ने छत्तीसगढ़ के मुखिया विष्णु देव साय के फैसले का स्वागत करते हुए मीसाबंदियों को फिर से सम्मान निधि दिए जाने पर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया है बलजीत छाबड़ा ने कहा कि प्रदेश के मीसा बंदियो को फिर से सम्मान निधि दिए जाने का ऐलान होते ही धमतरी जिले के मीसाबंदियों ने सरकार के फैसले की तारीफ की है मीसा बंदियों ने कहा कि उनके सम्मान निधि बंद कर दी गई थी सम्मान निधि बंद होने के चलते उनकको बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा भूपेश बघेल को मीसाबंदियों का श्राप लगा और कांग्रेस की सरकार चली गई । क्योंकि कांग्रेस की सरकार द्वारा किया गया कृत्य मीसा बंदियों को दिया गया सम्मान का अपमान था जिसका छत्तीसगढ़ की जनता ने करारा जवाब दिया है आपातकाल समय की याद दिलाओ तो 25 जून 1975 को मध्य रात्रि इस देश की सबसे बड़ी काली अमावस्या है जहां हमारी सारी लोकतंत्र मान्यताओं सनातन के सारे संस्कारों को एक झटके में एक तानाशाही मानव रीति की श्रीमती इंदिरा गांधी पद पर बनी रहने इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा उनके चुनाव रद्द किए जाने के निर्णय के बावजूद देश में आपातकाल थोपा देश में एक व्यक्ति बना रहे इसके लिए बिना कोई कारण आपात कल लगाया गया और लोगों को कई महीनो तक जेल में बंद कर रखा गया। रुकी हुई पेंशन देकर लोकतंत्र के सेनानियों का जो सम्मान भारतीय जनता पार्टी की साय सरकार ने किया है उसकी हम भूरी भूरी प्रशंसा करते हैं।