A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

मीसा बंदियो की रुकी हुई पेंशन देना स्वागत योग्य बलजीत

मीसा बंदियो की रुकी हुई पेंशन देना स्वागत योग्य बलजीत

मीसा बंदियो की रुकी हुई पेंशन देना स्वागत योग्य नगर पंचायत नगरी पूर्व पार्षद बलजीत
धमतरी जिला से मीसाबंदी रहे स्वर्गीय श्री सतनाम सिंह छाबड़ा के पुत्र बलजीत छाबड़ा ने छत्तीसगढ़ के मुखिया विष्णु देव साय के फैसले का स्वागत करते हुए मीसाबंदियों को फिर से सम्मान निधि दिए जाने पर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया है बलजीत छाबड़ा ने कहा कि प्रदेश के मीसा बंदियो को फिर से सम्मान निधि दिए जाने का ऐलान होते ही धमतरी जिले के मीसाबंदियों ने सरकार के फैसले की तारीफ की है मीसा बंदियों ने कहा कि उनके सम्मान निधि बंद कर दी गई थी सम्मान निधि बंद होने के चलते उनकको बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा भूपेश बघेल को मीसाबंदियों का श्राप लगा और कांग्रेस की सरकार चली गई । क्योंकि कांग्रेस की सरकार द्वारा किया गया कृत्य मीसा बंदियों को दिया गया सम्मान का अपमान था जिसका छत्तीसगढ़ की जनता ने करारा जवाब दिया है आपातकाल समय की याद दिलाओ तो 25 जून 1975 को मध्य रात्रि इस देश की सबसे बड़ी काली अमावस्या है जहां हमारी सारी लोकतंत्र मान्यताओं सनातन के सारे संस्कारों को एक झटके में एक तानाशाही मानव रीति की श्रीमती इंदिरा गांधी पद पर बनी रहने इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा उनके चुनाव रद्द किए जाने के निर्णय के बावजूद देश में आपातकाल थोपा देश में एक व्यक्ति बना रहे इसके लिए बिना कोई कारण आपात कल लगाया गया और लोगों को कई महीनो तक जेल में बंद कर रखा गया। रुकी हुई पेंशन देकर लोकतंत्र के सेनानियों का जो सम्मान भारतीय जनता पार्टी की साय सरकार ने किया है उसकी हम भूरी भूरी प्रशंसा करते हैं।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!