
हमीरपुर में रविवार को शाम रोडवेज बस में स्कूटी सवार दो लोगों को टक्कर मार दी हादसे में दोनों ही युवकों की मौके पर ही मौत हो गई मरने वालों में एक स्वास्थ्य कर्मी बताया जा रहा है मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए सबों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हादसा मुस्कुरा थाना क्षेत्र के मैं भी होनी गांव के पास में होगा
बसवारी के रहने वाला 28 वर्षीय रोहित और कानपुर में गुजैनी नौबस्ताओं का रहने वाला 28 वर्षीय राकेश और पुष्पेंद्र यह दोनों स्कूटी सवार होकर मुस्कुरा से भिवानी की तरफ जा रहे थे तभी सामने से आ रही रोड बेसन इनको टक्कर मार दी राय गिरोह ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस दोनों सीएससी उसका ले पहुंची जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया स्थानीय लोगों ने बताया कि मरने वाला रोहित वार्ड बॉय है दूसरा भी होनी सीएससी में तैनात लैब टेक्नीशियन का पति है
शव को मर्चरी भेजा गया
पुलिस ने बताया कि मौके पर क्षेत्रकारी रात हुआ थाना प्रभारी मुस्काराम मौजूद है मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है मृतक केशव को कब्जे में लेकर मर्चरी रात भेजा गया मौके पर कानून व्यवस्था सामाजिक कोई समस्या नहीं है पंचायत नामा की कार्रवाई की जा रही है