
राजगढ़ अलवर
अलवर जिले के गांव बड़ौदा मेव में
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने
किया आभार विशाल जनसभा को सम्बोधित
आज दिनांक को अलवर जिले के बड़ौदा मेव गांव में मुख्यमंत्री भजन लाल ने किया जनसभा को सम्बोधित
मुख्यमंत्री बने के बाद पहली बार अपने सम्भाग के गांव बड़ौदा मेंव मे आभार सभा को सम्बोधित किया
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने
संकल्प पत्र में किए वादे पूरे करने का विश्वास दिलाने आया हूं
मुख्यमंत्री ने ईआरसीपी से अलवर में 20 हजार किसानों को
लाभ मिलेगा 5 हजार हेक्टेयर भूमि में होगी खेती
20 वर्षों से अटकी योजना को भाजपा सरकार पूरा करेगी
लोकसभा चुनाव को देखते हुए
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा
ईआरसीपी के मुद्दे के जरिए पूर्वी राजस्थान के किसानों को साधने के लिए ये योजना के फायदे बताए रहें हैं जबकि 20014 से केन्द्र में भाजपा सरकार है व
राजस्थान में भी कांग्रेस सरकार से पहले भाजपा की सरकार थी
क्यों नहीं पूरी की किसानो की मांग
भजन लाल ने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस की जमीन खिसक रही है
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा
दोपहर 1बज कर 30 मिनट हेलिकॉप्टर से पहुंचे
उन्होंने कहा कि जो संकल्प पत्र में वादे की है पूरे करेंगे
कांग्रेस पार्टी की सरकार लूट और झूट की अशोक गहलोत सरकार थी
कांग्रेस सरकार 3 वर्षों से योजना बनाती है व गुमराह करती रही
इस योजना का फायदा 21 जिलों को पानी मिलेगा
सरकार भूजल बढ़ाने के लिए जल स्वावलंबन योजना को फिर शुरु कर रही है इस केलिए 11 हजार 200 करोड़ रुपए का बजट उपलब्ध कराया है
चुरू सीकर झुंझुनूं को हरियाणा के ताजेवाला हैड से पानी लाने की 35 साल से अटकी योजना को एमओयू किया जलसंसाधन मंत्री सुरेश रावत ने कहा कि जनता ने विधानसभा में जो जनादेश दिया यह उसका जनता को रिटन है
गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा 40 साल पूरानी मांग को पूरा करने का भागीरथी प्रयास है
महिलाओं के सशक्तिकरण की मांग को पूरा किया केबिनेट की बैठक में 125 रुपए बढ़ाकर गेहूं का समर्थन मूल्य 2400 रुपए किये है
इस मौके
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा
केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत
वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा
भाजपा के दक्षिण जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता पूर्व जिला अध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह पं धर्मवीर शर्मा
बनवारी लाल सिंघल जयराम जाटव आदि ने संबोधित किया
इस मौके पर
विधायक मंहन्त बालक नाथ
डाक्टर जसवंत यादव
देवीसिंह शेखावत रमेश खींची
रामहेत यादव हेम सिंह भड़ाना
मामन सिह यादव मंजीत सिंह चौधरी चेयरमैन सुमन भाजपा नेता बन्ना राम मीणा शिवलाल मीणा आदि मौजूद रहे
भजन लाल शर्मा ने जनता जनार्दन को आश्वासन दिया कि हमारी बीजेपी की सरकार राजस्थान में बनते ही हम इन्दिरा नहर परियोजना लागू करेंगे
जो कि हमारे हर घर तक पानी पहुचेगा ये मोदी की गारंटी है
मुख्यमंत्री ने अपनी पार्टी की उपलब्धि बताई
केन्द्र सरकार के द्वारा दी जाने वाली योजनाओं का सभी गरीब परिवार को केन्द्र की योजना का फायदा मिले
साथ ही कांग्रेस पार्टी पर भी निशाना साधा है
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा दोपहर 1,30 मिनट पर भाजपा के द्वारा मत्स्य कालेज के मैदान में परसाशश