बनोले में घुसा बाइक सवार
बाईक टकराने पर हाथापाई में एक की हुई मौत एक गंभीर रूप से घायल

धार। जिले के घाटाबिल्लौद में सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पर बारातियों ने एक बाइक सवार को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। यह मामला शुक्रवार रात का है। शादी समारोह के तहत गांव में बनोला निकाला जा रहा थी। इस बीच रास्ते से निकल रहे एक बाइक सवार से बनोले में शामिल बाराती टकरा गए। इसी बात पर बारातियों ने युवक के साथ मारपीट शुरू कर दी। युवक को इतना ज्यादा पीटा गया कि उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंंची। इधर बाइक चालक ने जिस युवक को टक्कर मारी, उसकी भी हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसका इलाज इंदौर के प्राइवेट हॉस्पिटल में जारी है।
जानकारी के अनुसार घाटाबिल्लौद के दिनेश प्रजापत के बेटे की शादी का बनोला गांव में निकला था। शुक्रवार रात करीब 9.30 बजे के आसपास की घटना बताई जा रही है। बाइक चालक दीपक पिता कमल परमार(29) निवासी घाटाबिल्लौद की बाइक से प्रकाश नामक युवक को टक्कर लग गई। बताया जा रहा है कि इसके बाद लोगों ने दीपक के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट की इंतेहा है कि इसके बाद दीपक को अपनी जान ही गंवाना पड़ी। इस घटना के बाद परिजन इलाज के लिए दीपक को इंदौर लेकर पहुंंचे थे, लेकिन इस बीच उसकी मौत हो गई। शनिवार को दीपक का पोस्टमार्टम किया जबकि एक अन्य युवक गंभीर घायल है। जिनका इलाज इंदौर में जारी है।