
खाचरोद , केंद्रीय नेतृत्व के अह्वान पर लाभार्थी संपर्क अभियान की कार्यशाला कल शुक्रवार शाम को राम मंदिर सीतलामाता पर आयोजित हुई।जिसकी अध्यक्षता करते हुए विधायक डॉ तेज बहादुर सिंह चौहान ने बताया कि केंद्र द्वारा चलाये जा रहे लाभर्ती संपर्क अभियान के तहत केंद्र की योजना का लाभ लेने वाले लाभर्ती परिवार से संपर्क करना है।उनके द्वारा ली जा रही केंद्र और प्रदेश सरकार की योजना के बारे में उनसे बात करना उनको योजना के बारे बताना । अभियान का मुख्य उद्देश्य लोक सभा चुनाव में भाजपा का वोट प्रतिशत बढ़ाना है। अभियान के अंतर्गत हर बूथ पर संयोजक एवं सह सहसंयोजक बनाये जायँगे ।
जिनको हर बूथ पर जाकर लाभार्थी परिवार से मिलना और चर्चा करना है।कार्यशाला के मुख्य अतिथि हेमंत पटेल रहे। कार्य शाला के दौरान मंडल अध्यक्ष अनिल छाजेड़ , दयाराम धाकड़ , लालसिंह बंजारी,इस अभियान के संयोजक प्रवीण नायक सह संयोजक भरत कांकर प्रवीण जायसवाल, कमलेश अनिल शर्मा ,सौरभ जैन आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे । उपरोक्त जानकरी मीडिया प्रभारी सुमित गेलड़ा ने दी।