A2Z सभी खबर सभी जिले कीशाजापुर
ग्राम कनासिया में बैंक आफ इंडिया का शिविर संपन्न
ग्राम कनासिया में बैंक आफ इंडिया का शिविर संपन्न

रिपोर्टर:-नितेश जैन
उज्जैन जिले के ग्राम कनसिया में बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा मक्सी द्वारा कैम्प लगाया गया। जिसमें बैंक द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की गई , जैसे कि बैंक द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं हैं केसीसी लोन, किसान वाहन लोन, होम लोन, पर्सनल लोन, व्हीकल लोन, आदि सभी की जानकारी दी गई एवं आवेदन भी लिए गए।वहां मौजूद वरिष्ठ शाखा प्रबंधक श्री विवेक जी चौधरी सहायक प्रबंधक श्री आशुतोष जी बिटोलिया अभिषेक जी चौधरी,सतीश जी योगी स्टॉप वहां मौजूद रहे। अतः वहां पर मौजूद गांव के सरपंच विक्रम सिंह जी पटेल कियोस्क संचालक अमित जी संजय जी भी वहां पर मौजूद रहे। कैंप पर पधार कर बैंक आफ इंडिया मक्सी द्वारा लगाए जा रहे वित्तीय साक्षरता कैंप को सफल बनाया।
बैंक ऑफ़ इंडिया मक्सी शाखा शाजापुर