सिंगरौली मध्यप्रदेश मानवाधिकार आयोग ने की कलेक्ट्रेट सभागार में सुनवाई जिले में दर्ज 37 प्रकरणो की सुनवाई कर 27 का किया निराकरण 10 प्रकणर पर मागाँ क्यरी रिपोर्ट

सिंगरौली मध्यप्रदेश मानवाधिकार आयोग ने की कलेक्ट्रेट सभागार में सुनवाई जिले में दर्ज 37 प्रकरणो की सुनवाई कर 27 का किया निराकरण 10 प्रकणर पर मागाँ क्यरी रिपोर्ट
वन्दे भारत लाइव न्यूज सिंगरौली।।मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी एवं सदस्य माननीय श्री राजीव कुमार टंडन के द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में प्रातः 11 बजे से सिंगरौली जिलें में दर्ज 37 प्रकरणो पर सुनवाई की गई। तथा सुनवाई में 27 प्रकरणो का निराकरण किया गया। सुनवाई के दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष माननीय श्री ममतानी के अध्यक्षता में एवं आयोग के सदस्य माननीय श्री राजीव कुमार टंडन, रजिस्टार लॉ श्री एन.के गोधा, कलेक्टर श्री अरूण परमार, पुलिस अधीक्षक मोहम्मद यूसुफ कुरैशी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश के उपस्थिति में मानव अधिकार आयोग में दर्ज 37 प्रकरणो पर सुनवाई की गई तथा सुनवाई उपरांत 27 प्रकरणो का निराकरण किया गया। शेष 10 प्रकरणो में क्यूरी रिपोर्ट चाही गई। सुनवाई के दौरान संकुन्तला रजक पत्नी कमलेश रजक निवासी बरहटी थाना बरगवा दुर्घटना में पति कमलेश रजक की मृत्यु उपरांत आवेदिका को रूपये 2 लाख वन विभाग तथा 2 लाख रूपयें पंचायत विभाग से पूर्व में प्राप्त हुआ था। किंतु आवेदिका इससे संतुष्ट नही थी।आयोग मे शिकायत कि थी। आयोग से अनुदान राशि और दिलाये जाने हेतु मांग की गई थी।आयोग के अध्यक्ष माननीय श्री ममतानी के द्वारा प्रकरण पर गहनता पूर्वक सुनवाई उपरांत 2 लाख रूपये की अनुग्रह सहायता राशि श्रम विभाग से दिलाये जाने का निर्देश दिया गया । वही लालेराम रजक ग्राम चिनगी टोला के पत्नी रमदसिया रजक की मृत्यु दुर्घटना घटित होने 24 सिम्बर 2022 को हो गई थी। उक्त प्रकरण पर सुनवाई करते हुये मृतक के पति लालेराम रजक को 2 लाख रूपये अनुग्रह सहायता राशि प्रदान किये जाने का निर्देश माननीय अध्यक्ष द्वारा दिया गया। आवेदिका राजमती पनिका पति स्वर्गीय कमलेश पनिका वन विभाग में वन रंक्षक के पद पर सेवा करते हुये मृत्यु हो गई थी। मृतक के पत्नी राजमती पनिका को वन विभाग में अनुकम्पा नियुक्ति देने का निर्देश माननीय अध्यक्ष द्वारा दिया गया। सुनवाई के दौरान 17 नवीन आवेदन प्राप्त हुये। जिसमें 8 प्रकरणो का निराकरण किया गया। शेष 9 प्रकरणो पर क्यूरी रिपोर्ट चाही गई।