
रिपोर्ट अतुल शुक्ला
हरपालपुर हरदोई, हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के एकनौरा गांव के रेशमदेवी सती मन्दिर में डेढ़ माह पहले हुई चोरी का खुलासा मगलवार को पुलिस ने किया है। चोरी के माल के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। पकड़ा गया आरोपी फर्रुखाबाद का गैंगस्टर है। एकनौरा गांव में सात जनवरी को रेशमदेवी सती मन्दिर का ताला तोड़ कर नगदी समेत लगभग डेढ़ लाख रुपए का सामान चोरी हो गया था। मन्दिर के प्रबंधक सुरसा थाना क्षेत्र के कसरावा निवासी राम जी मिश्रा की तहरीर पर आठ जनवरी को अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज़ की कोतवाल आनन्द नारायण त्रिपाठी ने बताया कि मगलवार को लमकन पुल के पास से फर्रुखाबाद जनपद के मेरापुर थाना क्षेत्र के भूडनगरिया निवासी ब्रजमोहन को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से मन्दिर से चोरी हुए घंटे,एक मोबाइल फोन और कुछ रूपए बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि ब्रजमोहन के खिलाफ़ फर्रुखाबाद जनपद समेत कई जनपदो में गैंगस्टर समेत आठ मामले दर्ज है।