
भरखनी हरदोई , सज समर के बैठी दुल्हन के लेने उसके भाई दूल्हे के मौसा की लेग्गजरी कार से जा रहे थे। उसी बीच पाली भरखनी रोड पर गन्ने से लदी टेक्टर ट्राली में आमने सामने से टक्कर हो गई, हादसे में दूल्हे के मौसा की मौत हो गई, और दुल्हन का सगा और चचेरा भाई जख्मी हो गए, जिन्हे इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। भरखनी निवासी देवराज सिंह की बेटी की फर्रुखाबाद के वीरसिंह पुर से बारात आई हुई थी, दुल्हन को पाली ब्यूटी पालर भेजा गया था। रात को दुल्हन का 25वर्षीय भाई, वीरेंद्र और चचेरा भाई महेन्द्र 26और दूल्हे के मौसा समर पाल सिंह चौहान 53 निवासी अनंगपुर थाना पचदेवरा के साथ उनकी कार से दुल्हन को लेने,पाली जा रहे थे। पाली भरखनी रोड पर पेट्रोल पम्प के सामने ट्रेक्टर ट्राली में आमने सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में गाड़ी सवार समर पाल सिंह वीरेंद्र और महेन्द्र सिंह बुरी तरह से ज़ख्मी हो गए। उन्हें सीएचसी पाली पहुंचाया जा रहा था। उसी बीच समर पाल सिंह की रास्ते में मौत हो गई। वीरेंद्र व महेन्द्र को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। हादसे की खवर पहुंचते ही शादी वाले घर में कोहराम मच गया। एसएचओ पाली अरविन्द राय का कहना है। कि हादसे की जांच की जा रही है।
हरदोई से अतुल शुक्ला बंदे भारत लाइव टीवी न्यूज