सिद्धार्थनगर: चचेरे मामा ने नौ साल की बच्ची से किया दुष्कर्म

सिद्धार्थनगर।मोहाना थानाक्षेत्र के एक गांव में नौ साल की एक बच्ची अपनी ननिहाल आई थी। उसका गांव भी पास में ही है। इसलिए वह अकेली आती-जाती रहती है। सोमवार दोपहर में वह ननिहाल से अपने गांव लौट रही थी। गांव के बाहर ही 36 वर्षीय एक युवक मिला, जो रिश्ते में उसका चचेरा मामा लगता है। वह उसे जबरन उठाकर पास के सरसों के खेत में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया और भाग गया। कुछ देर बाद बच्ची किसी तरह घर पहुंची तो उसे देखकर घरवाले स्तब्ध रह गए। बच्ची ने घरवालों को सारी बात बताई, तब उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज करके तलाश शुरू की और कुछ ही देर बाद लीलाडीहवा बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया।
एसपी प्राची सिंह ने बताया कि नाबालिग बच्ची को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। आरोपी के खिलाफ दुष्मकर्म, पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धारा में केस दर्ज करके न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।