
दिघिया ग्राम पंचायत के बूथ में भारतीय जनता पार्टी मंडल दिघिया किसान मोर्चा की तरफ से किसान परिक्रमा यात्रा अभियान के तहत नुक्कड़ सभा करके सभी ग्राम वासियों को सरकार की योजनाओं से अवगत कराया गया और 2024 में एक बार फिर मोदी सरकार लाने की अपील की गई। जिसमें मंडल के महामंत्री अंजनी पांडेय जी, उपाध्यक्ष व्यास महराज शुक्ल जी , मुनीम सिंह जी, इंद्रेश दुबे जी,अंकु शुक्ला जी एवं बच्चू केशरी जी कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।